जिला चिकित्सालय सूरजपुर में 90 पदों पर भर्ती | District Hospital Surajpur Recruitment 2024

District Hospital Surajpur Recruitment 2024 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय सूरजपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें लैबोरेट्री टेक्निशियन ,लैबोरेट्री टेक्निशियन -डीपीएचएल फिजियोथैरेपिस्ट, डेंटल असिस्टेंट ,  स्टाफ नर्स- एनआरसी ,लैब अटेंडेंट- डीपीएचएल, प्रोग्राम एसोसिएट- NTEP  , लैब सुपरवाइजर ,जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट, चतुर्थ श्रेणी वर्कर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, काउंसलर आया बाई , हाउसकीपिंग, क्लीनर एवं विभिन्न पदों पर  भर्ती किया जाना है इसमें कुल पदों की संख्या 90 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन दिनांक 19 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2024 है।

District Hospital Surajpur Recruitment 2024

District Hospital Surajpur Recruitment 2024
District Hospital Surajpur Recruitment 2024

District Hospital Surajpur Recruitment 2024| Notification:-

विभाग  का  नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी , जिला- सूरजपुर छत्तीसगढ़
पद  का  नाम विभिन्न पद
 पदों  की  संख्या 90 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ( पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट )
नौकरी स्थान सूरजपुर छत्तीसगढ़
 आवेदन  तिथि 19/01/2024  से 05/02/2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://surajpur.nic.in/

Post Description | पदों का विवरण –

पद का नाम  पदों की संख्या 
Laboratory Technicians 1
Laboratory Technicians-DPHL 4
Physiotherapist 10
Dental Assistant 2
MO-AYUSH 2
Staff Nurse-NRC 2
Lab Attendant-DPHL 2
Programme Associate-NTEP 1
Lab Supervisor 1
Jr. Secretarial Assistant BPMU 2
Staff Nurse 4
RHO(M) 4
Jr. Secretarial Assistant 4
Fourth Class Worker 4
Block Programme Manager 1
Laboratory Technicians 2
Cook Cum care Taker 1
Attendant 1
Counselor 1
Jr. Secretarial Assistant – PADA 2
Aya Bai 6
Cleaner 3
Support Staff( House Keeping) 8
Peer Supporter 1
Staff Nurse NBSU 15
HWC Sangwari 1st 1
HWC Sangwari 2nd 1
2nd ANM 2
Jr. Secretarial Assistant DPMU 1
Staff Nurse ICU 1
कुल पद  90

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

District Hospital Surajpur Recruitment 2024 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु निम्न शैक्षणिक योग्यता है :-

आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 8 वी / 10 वी / 12 वी / डिप्लोमा , स्नातक पास , PGDCA , B.Sc Nursing पास होना आवश्यक है ।

विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है । शैक्षणिक योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी हेतु विभागीय विज्ञापन देखे ।

Age Limit | आयु सीमा ।

District Hospital Surajpur Recruitment 2024 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु जो आयु सीमा तय की गई है उसमें  उम्मीदवार की आयु दिनांक 1 जनवरी 2023 के तिथि में न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए और अधिकतम आयु 70 वर्ष चिकित्सकीय  पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. 8 वी ,12 वी अंकसूचि
  3. डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  4. स्नातक की डिग्री
  5. आधार कार्ड
  6. जाती प्रमाण पत्र 
  7. निवास प्रमाण पत्र 
  8. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )
  11. अनुभव प्रमाण पत्र

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

जिला चिकित्सालय के विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा ।

ऐसे पद जिनकी संविदा वेतन 25000/- रूपए प्रतिमाह तक है :- 

अनारक्षित वर्ग हेतु 300 रुपये , अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 200 रूपए , और विकलांग / अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / महिला वर्ग के लिए 100 रूपए  शुल्क है ।

ऐसे पद जिनकी संविदा वेतन 25000/- रूपए प्रतिमाह से अधिक है :-

अनारक्षित वर्ग हेतु 400 रुपये , अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 300 रूपए , और विकलांग / अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / महिला वर्ग के लिए 200 रूपए  शुल्क है ।

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

 

District Hospital Surajpur Recruitment 2024 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें फिर उन्हें सही से भरे, इस बात का ध्यान दें कि आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती ना करें पत्र को स्पष्ट रूप से भरे और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करें और एक बड़े लिफाफे में डालकर पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला -सूरजपुर छत्तीसगढ़  पिन – 497229 के पते पर भेज दें।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें की आवेदन पत्र को वे अंतिम तिथि के पूर्व ही भेज दें ताकि आवेदन पत्र दिनांक 5 फरवरी 2024 शाम 5:30 बजे तक  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के पते पर पहुंच जाए।

Selection Process | चयन प्रक्रिया:-

District Hospital Surajpur Recruitment 2024 जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता +अनुभव+ कौशल दक्षता के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी जिसके माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जो योग्य उम्मीदवार होंगे उनका चयन किया जाएगा।

Salary| वेतनमान :-

जिला चिकित्सालय में विभिन्न पद के लिए जो वेतनमान तय किये गए है :-

  • Laboratory Technicians-  14000/-
  • Laboratory Technicians-DPHL-  14000/-
  • Physiotherapist-  18000/-
  • Dental Assistant-  12000/-
  • MO-AYUSH-  25000/-
  • Staff Nurse-NRC-  16000/-
  • Lab Attendant-DPHL-  8800/-
  • Programme Associate-NTEP-  22300/-
  • Lab Supervisor  –  16500/-
  • Jr. Secretarial Assistant BPMU-  12000/- 
  • Staff Nurse-  16500/-
  • RHO(M)- 14000/-
  • Jr. Secretarial Assistant-  12000/-
  • Fourth Class Worker-  10000/-
  • Block Programme Manager-  26000/-
  • Laboratory Technicians-  14000/-
  • Cook Cum care Taker-  8800/-
  • Attendant-  8800/-
  • Counselor-  12000/-
  • Jr. Secretarial Assistant – PADA-  12000/-
  • Aya Bai-  8800/-
  • Cleaner-  8800/-
  • Support Staff( House Keeping)- 10000/-
  • Peer Supporter-  10000/-
  • Staff Nurse NBSU-  16500/-
  • HWC Sangwari 1st-  13500/-
  • HWC Sangwari 2nd- 13500/-
  • 2nd ANM- 12000/-
  • Jr. Secretarial Assistant DPMU-  13600/-
  • Staff Nurse ICU- 16500/-

Important Links:-

ऑफिसियल वेबसाइट  देखे 
नोटिफिकेशन  देखे 
आवेदन  फॉर्म  देखे 

आज इस पोस्ट के माध्यम से District Hospital Surajpur Recruitment 2024 की सारी जानकारी आपने प्राप्त कर ली होगी । इसके अलावा भी अन्य कोई और जानकारी आप जानना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

यह भी पढ़े ।

CG Vyapam Prayogshala Technician Bharti 2024

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top