CMPFO Recruitment 2024 | जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 136 पदों पर भर्ती ।

CMPFO Recruitment 2024 | Coal Mines Provident Fund Organization (CMPFO)  द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कुल पदों की संख्या 136 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो चुकी है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि है 6 सितंबर 2024 है। आगे इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे किस  प्रकार से आवेदन करना है कौन-कौन आवेदन कर सकता है और क्या शैक्षणिक  योग्यताएं मांगी गई है।

CMPFO Recruitment 2024

 

CMPFO Recruitment 2024
CMPFO Recruitment 2024

CMPFO Recruitment 2024| Notification:-

  • विभाग  :- Coal Mines Provident Fund Organization (CMPFO)
  • पद का नाम :-  जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट
  • कुल पद :- 136
  • आवेदन प्रक्रिया :- ऑनलाइन 
  • आवेदन तिथि :- 9/08/2024 से  06/09/2024 
  • ऑफिसियल वेबसाइट :- https://starrating.coal.gov.in/cmpfo/

Post Description | पदों का विवरण –

Coal Mines Provident Fund Organization (CMPFO), CMPFO Recruitment 2024 के लिए   इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है :-

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर :-  10 पद 
  • सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट :- 126 पद 

कुल पदों की संख्या 136 है ।

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

CMPFO Recruitment 2024 के लिए निम्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निचे दिए गए है :- 

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री अनिवार्य है वैकल्पिक विषय या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और हिंदी अनिवार्य वैकल्पिक विषय या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या माध्यम के रूप में हिंदी माध्यम और अंग्रेजी के साथ।

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट 

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष।
  • अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति कंप्यूटर पर।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से DCA/PGDCA की सर्टिफिकेट ।

Age Limit | आयु सीमा ।

CMPFO Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है । इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा :- 

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए ।
  • सोशल सिक्योरिटी असिसटेंट के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए ।

नोट :- आरक्षण के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी गयी है ।

  • SC/ST :-  05 years
  • OBC :-  03 years
  • PwBD(unreserved) :-  10 years
  • PwBD(OBC) :-  13 years
  • PwBD(SC/ST) :-  15 years
  • Sports Person :-  05 years

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी ,12 वी अंकसूची
  2. स्नातक, स्नातकोत्तर  की डिग्री
  3. ID Proof :- आधार कार्ड/ पासपोर्ट  / ड्राइविंग लाइसेंस
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )
  9. ईमेल आईडी

 

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

CMPFO Recruitment 2024 | Coal Mines Provident Fund Organization (CMPFO) द्वारा 136 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन  कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है। उम्मीदवार इन पदों के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं ।

 

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

CMPFO Recruitment 2024 | इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होना है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कोई दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का अवश्य ध्यान दें की अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन कर ले ताकि  किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।ऑनलाइन आवेदन करने की सारी प्रक्रिया नीचे दी गई है:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • ऑफिसियल वेबसाइट :- https://starrating.coal.gov.in/cmpfo/
  • उसके पश्चात नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • एवं पूछे गए सारे जानकारी को सही से भरे।
  • सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट कर लें।

CMPFO Recruitment 2024 Job Location :-

उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद हेतु CMPFO द्वारा उम्मीदवारों की पोस्टिंग CMPFOके अलग-अलग शाखाओं में की जाएगी। उनकी सूची नीचे दी गई है:-

  • धनबाद  ( झारखण्ड ),
  • रांची ( झारखण्ड ),
  • देओघर  ( झारखण्ड ),
  • नई  दिल्ली ,
  • कोलकाता ,
  • आसनसोल ( वेस्ट  बंगाल ),
  • जबलपुर ( मध्य  प्रदेश ),
  • बिलासपुर  ( छत्तीसगढ़ ),
  • छिंदवाड़ा  ( मध्य प्रदेस ),
  • सिंगरौली ( मध्य  प्रदेश ),
  • कोठागुडेम  ( आंध्र  प्रदेश ),
  • गोदवारीखानी  ( आंध्र  प्रदेश ),
  • सम्बलपुर  ( ओडिशा ),
  • तालचेर  ( ओडिशा )
  • मार्घेरिटा  ( असम )

CMPFO Recruitment 2024 Salary| वेतनमान :-

  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – (level-6 in pay matrix)
  • सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट – (level-4 in pay matrix)

Important Links:-

यह भी देखें :-

रेलवे विभाग में हो रही बिना परीक्षा भर्ती । ऐसे करें आवेदन ।

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से CMPFO Recruitment 2024  जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी उसके अलावा भी अन्य यदि कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

1 thought on “CMPFO Recruitment 2024 | जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 136 पदों पर भर्ती ।”

  1. Pingback: CG TET Result 2024 | छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी। यहाँ से करें डाउनलोड। - All Vacancy Updates

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top