DSSSB Recruitment 2024 | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2024 | जिला एवं सेशन कोर्ट में 990 पदों पर भर्ती |

DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड Delhi Subordinate Services Selection Board  द्वारा जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट  में विभिन्न पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट के 990 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 18 जनवरी 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 रात्रि 11:00 बजे तक है।

DSSSB Recruitment 2024

DSSSB Recruitment 2024
DSSSB Recruitment 2024

DSSSB Recruitment 2024| Notification:-

विभाग  का  नाम दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद  का  नाम विभिन्न पद
 पदों  की  संख्या 990 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
 आवेदन  तिथि 18/01/2024  से 08/02/2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/

Post Description | पदों का विवरण –

पद का नाम  पदों की संख्या 
District & Sessions Courts
Senior Personal Assistant 41
Personal Assistant 367
Junior Judicial Assistant 546
District & Sessions Courts(Family Courts)
Personal Assistant 16
Junior Judicial Assistant 20
Total Post  990

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

 

पद का नाम  शैक्षणिक योग्यता 
District & Sessions Courts
Senior Personal Assistant Graduate with speed of not less than 110 w.p.m. in shorthand and 40 w.p.m. in typewriting.
Personal Assistant Graduate with shorthand speed of 100 w.p.m. and typing speed of 40 w.p.m. and having knowledge of computer.
Junior Judicial Assistant Graduate with typing speed of not less than 40 words per minute on computer.
District & Sessions Courts(Family Courts)
Personal Assistant Graduate with shorthand speed of 100 w.p.m. and typing speed of 40 w.p.m. and having knowledge of computer.
Junior Judicial Assistant Graduate with typing speed of not less than 40 words per minute on computer.

Age Limit | आयु सीमा ।

DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो और अधिकतम 27 वर्ष होना चाहिए। अर्थात जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष है वह इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आयु में छूट भी दी गई है जो कि इस प्रकार है:-

अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष का छूट दिया गया है ,अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष का छूट  दिया गया है। PwBD+UR/EWS को  10 वर्ष का छूट  दिया गया है, PwBD+SC/ST को 15 वर्ष का छूट  दिया गया है। PwBD+OBC को 13 वर्ष का छूट  दिया गया है।
आयु सीमा में छूट की अधिक जानकारी के लिए विभागीय  विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. स्नातक की डिग्री
  3. आधार कार्ड
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट  में विभिन्न पदों पर आवेदन करने हेतु ₹100 आवेदन शुल्क लग रहे हैं। इसमें  महिला वर्ग और अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,एक्स सर्विसमैन और PwBD के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क माफ है। इन्हे  कोई शुल्क नहीं देना है।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि आप आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करें अन्य कोई दूसरे माध्यम जैसे स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक  आदि से आवेदन करते हैं तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा इसलिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करें।

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट में  विभिन्न पदों पर  ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाएगा। आवेदक  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in / के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही  स्वीकार किया जाएगा अन्य दूसरे माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2024 है। आवेदक  ऑनलाइन आवेदन करते समय इस बात का ध्यान दें कि वह सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से एवं सही से भरे और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करते वक्त सारी जानकारी को सही से चेक कर ले ताकि कोई गलती ना हो।

Selection Process | चयन प्रक्रिया:-

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।और उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया के लिए पहले लिखित टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू देने होंगे इस प्रकार से उनके मार्क्स के आधार पर  उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Salary| वेतनमान :-

पद का नाम  सैलरी 
District & Sessions Courts
Senior Personal Assistant 47600 – 151100/-
Personal Assistant 44900 – 142400/-
Junior Judicial Assistant 29200 – 92300/-
District & Sessions Courts(Family Courts)
Personal Assistant 44900 – 142400/-
Junior Judicial Assistant 29200 – 92300/-

Important Links:-

ऑफिसियल वेबसाइट  देखे 
विज्ञापन  देखे 
ऑनलाइन आवेदन  देखे 

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से DSSSB Recruitment 2024 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2024 Delhi Subordinate Services Selection Board की सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी । उसके  अलावा भी अन्य कोई और जानकारी आप जानना चाहते है तो DSSSB के ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

यह भी पढ़े ।

CRPF Sports Quota Constable Bharti 2024

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top