EMRS Exam Date And Admit Card 2023| एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम का डेट हुआ जारी।

EMRS Exam Date And Admit Card 2023. एकलव्य मोडल रेजिडेंशियल स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था । जिसमे प्रिंसिपल , पीजीटी,  अकाउंटेंट , जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), लैब अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाना है । और  इन सभी पदों की परीक्षाएं  दिसंबर 2023 में होने जा रही है ।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम की एग्जाम सिटी और दिनांक दोनों ही जारी हो गयी है । जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वे एकलव्य मोडल रेजिडेंशियल स्कूल के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना एग्जाम डेट और सिटी चेक कर सकते है । इस पोस्ट के माध्यम से आपको एग्जाम डेट और सिटी चेक करने में मदत मिलेगी ।

EMRS Exam Date And Admit Card 2023.

EMRS Exam Date And Admit Card 2023

EMRS Staff Selection Exam 2023| Post Notification:-

विभाग का नाम राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति
पद का नाम प्रिंसिपल ,PGT , TGT , अकाउंटेंट , JSA , लैब अटेंडेंट , हॉस्टल वार्डन
पदों की संख्या 10391 पद
परीक्षा माध्यम ऑफलाइन (OMR शीट बेस्ड )
परीक्षा तिथि 16 दिसम्बर से  24 दिसम्बर 2023 तक
नौकरी स्थान पूरे भारत में

 

Post Description | पदों का विवरण –

पद का नाम  पदों की संख्या 
Principal 303
Post Graduate Teacher 2266
Hostel Warden (Male +Female) 335+334
Junior Secretariat Assistant 759
Lab Attendant 373
Trained Graduate Teacher 5660
Accountant 361
Total Post 10,391 पद 

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

EMRS Exam Date And Admit Card 2023. एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम में विभिन्न पदों के लिए जो शैक्षणिक योग्यता है वे कुछ इस प्रकार है :-

पद का नाम  शैक्षणिक योग्यता
Principal मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से मास्टर डिग्री (PG Degree)+ बी.एड डिग्री +12 वर्ष का अनुभव
Post Graduate Teacher मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से मास्टर डिग्री (PG Degree)+ बी.एड डिग्री
Hostel Warden (Male +Female) स्नातक की डिग्री (Graduate)
Junior Secretariat Assistant मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा -12 वी पास +Typing (35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग )
Lab Attendant 10 वी पास
Trained Graduate Teacher स्नातक की डिग्री (Graduate)+ बी.एड + CTET
Accountant मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टिट्यूट से कॉमर्स की डिग्री

EMRS Exam Date And Admit Card 2023:-

पद का नाम  परीक्षा की तिथि 
Principal 16/12/2023 (1st shift)
Post Graduate Teacher 16/12/2023(2nd shift)
Hostel Warden (Male +Female) 17/12/2023 (1st shift)
Junior Secretariat Assistant 17/12/2023 (2nd shift)
Lab Attendant 23/12/2023 (1st shift)
TGT 23/12/2023 (2nd shift)
TGT(Misc.) 24/12/2023 (1st shift)
Accountant 24/12/2023 (2nd shift)

EMRS एग्जाम सिटी कैसे देखे ?

EMRS Exam Date And Admit Card 2023. एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • Step 1: सबसे पहले आप राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ।
  • Step 2: Recruitment के section पर जाएँ एक नया पेज खुलेगा ।
  • Step 3: नए पेज पर Exam Schedule for ESSE लिखा मिलेगा उस  पर जाएँ ।
  • Step 4: फिर  सभी पोस्ट की जानकारी  आपको मिल जायेंगे।
  • Step 5:  आपने  जिस पद के लिए आवेदन किया है उसपे जाएँ  ।
  • Step 6:  एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Application no., Date of birth, security pin को  भरना है उसके बाद submit   करें ।
  • Step 7:  एक नया window खुलेगा जहाँ आपको exam city or exam date मिलेगा आप  इसे प्रिंट कर सकते है। 

यह भी देखे –

SSC Constable GD Bharti 2023-24

AAICLAS Security Screener Recruitment 2023

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी आवेदकों को आपके जरुरत की जानकारी प्राप्त हो गयी होगी । EMRS की और अधिक जानकारी के लिए  EMRS  की ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top