Govt Girls College Dhamtari Recruitment | महाविद्यालय में अतिथि ग्रंथपाल नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी ।

Govt Girls College Dhamtari Recruitment | शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी  ( छ.ग.) में ग्रंथपाल के रिक्त  पद हेतु भर्ती का  नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन दिनांक 15 जुलाई 2024 से आरंभ हो चुकी है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन  कर ले । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे कि किस प्रकार से आवेदन करना है, क्या-क्या शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई है,  और क्या उम्र सीमा तय की गई है यह सभी जानकारी आपको आगे मिलेगी।

Govt Girls College Dhamtari Recruitment .

Govt Girls College Dhamtari Recruitment
Govt Girls College Dhamtari Recruitment

Govt Girls College Dhamtari Recruitment| Notification:-

 

  • संस्था  :-  शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी  ( छ.ग.)
  • पद का नाम :-  अतिथि ग्रंथपाल 
  • पदों की संख्या :-  01
  • आवेदन तिथि :-  15/07/2024 से 25/07/2024 
  • आवेदन प्रक्रिया :-  ऑफलाइन 
  • ऑफिसियल वेबसाइट :-  https://www.nrmggcdhamtari.com/

 

Post Description | पदों का विवरण –

शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी  ( छ.ग.)  में ग्रंथपाल के रिक्त पद के विरुद्ध ग्रंथालय के व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी  आवेदकों से अतिथि ग्रंथपाल हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहे हैं । और कुल पदों की संख्या एक है।

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

अतिथि ग्रंथपाल के पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार को न्यूनतम स्नातक /  स्नातकोत्तर पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को  न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है वहीं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर ) एवं दिव्यांगजनों के लिए स्नातक एवं स्नातक उत्तर स्तर पर न्यूनतम 50% अंक से पास होना आवश्यक है।

Age Limit | आयु सीमा ।

Govt Girls College Dhamtari Recruitment | शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी  ( छ.ग.)  में अतिथि ग्रंथपाल एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक पद हेतु उम्मीदवार  की अधिकतम आयु 62 वर्ष तक  ।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी , 12 वी अंकसूची
  2. स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री
  3. सेट / नेट
  4. आधार कार्ड
  5. जाती प्रमाण पत्र 
  6. निवास प्रमाण पत्र 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )
  9. अनुभव प्रमाण पत्र

 

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

अतिथि ग्रंथपाल के पद पर आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क –

उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से अर्थात पंजीकृत डाक  के माध्यम से आवेदन करना होगा या स्वयं जा कर आवेदन पत्र  जमा कर सकते है ।

Important Dates:-

Govt Girls College Dhamtari Recruitment की कुछ महत्वपूर्ण तिथियां :-

  • विज्ञापन जारी तिथि :-  15/07/2024
  • आवेदन प्रारंभिक तिथि :-  15/07/2024
  • आवेदन अंतिम तिथि :- 25/07/2024
  • मेरिट सूचि प्रकाशन :- 31/07/2024
  • दावा आपत्ति :-  03/08/2024 तक
  • अंतिम मेरिट सूचि :-  05/08/2024

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

Govt Girls College Dhamtari Recruitment | ग्रंथपाल के पद हेतु इच्छुक उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। अर्थात उम्मीदवार पंजीकृत डाक  के माध्यम से या स्वयं जाकर के भी आवेदन पत्र जमा कर सकता है। आवेदन पत्र को एक बड़े लिफाफे में अपने संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ डालकर तथा बंद लिफाफे के ऊपर पत्राचार का पता – प्राचार्य, शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी, जनपद पंचायत के पीछे, रुद्री रोड धमतरी पिन – 493773 के पते पर भेज दें। साथ में लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य रूप से लिखें।

Note:- उम्मीदवार इस बात का अवश्य ध्यान दे की दिनांक 25/07/2024 साम 5 बजे से पहले ही आवेदन पत्र उसके सही पते पर पहुंच जाना चाहिए ।

Selection Process | चयन प्रक्रिया:-

अतिथि ग्रंथपाल के पद हेतु प्राप्त आवेदनों पर नियम अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाएगी उसके पश्चात अनंतिम  मेरिट सूची का  प्रकाशन किया जाएगा। उसके पश्चात दावा आपत्ति तथा निराकरण के बाद पुनः अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी उसके आधार पर योग्य उम्मीदवार का चयन किया जा सकता है ।

Salary| वेतनमान :-

Govt Girls College Dhamtari Recruitment | अतिथि सहायक ग्रंथपाल हेतु 30000 रूपए प्रतिमाह  एवं अतिथि ग्रंथपाल हेतु 40000 रूपए प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा।

Important Links:-

  • नोटिफिकेशन :-  देखें 
  • आवेदन फार्म :-  देखें 
  • ऑफिसियल वेबसाइट :-  देखें 

यह  भी पढ़े –

भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर ।

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से Govt Girls College Dhamtari Recruitment |अतिथि ग्रंथपाल के पद हेतु संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी उसके अलावा भी अन्य कोई जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें या कॉलेज के ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top