IBPS Clerk Vacancy 2024 | IBPS क्लर्क भर्ती के आवेदन के लिए आज है अंतिम तिथि । जल्द आवेदन करें ।

IBPS Clerk Vacancy 2024 | इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन 2024 क्लर्क भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है। आईबीपीएस द्वारा 1 जुलाई 2024 को क्लर्क भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होना है। क्लर्क भर्ती  हेतु कुल पदों की संख्या 6,128 है । दिनांक 1 जुलाई 2024 से ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो चुकी है एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 है।अभी तक जिन्होंने आवेदन नहीं किया है यदि वे आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द  आईबीपीएस के ऑफिसियल  वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आगे आप जानेंगे किस प्रकार से आवेदन करना है क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गयी है और क्या आयु सीमा निर्धारित की गई है।




IBPS Clerk Vacancy 2024 .

IBPS Clerk Vacancy 2024
IBPS Clerk Vacancy 2024

 

IBPS Clerk Vacancy 2024| Notification:-

 

  • संस्था  –  इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन 
  • पद का नाम –  क्लर्क 
  • पदों की संख्या –  6128 पद 
  • आवेदन प्रक्रिया –  ऑनलाइन 
  • आयु सीमा –  20 से 28 वर्ष 
  • आवेदन तिथि –  01/07/2024 से 21/07/2024 
  • ऑफिसियल वेबसाइट –  https://www.ibps.in/

Post Description | पदों का विवरण –

आईबीपीएस द्वारा क्लर्क के पद हेतु भर्ती  का  नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कुल पदों की संख्या 6128 है । उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें  भाग लेने वाले बैंकों के नाम है:-

  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • कनारा  बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड सिंद बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

IBPS Clerk Vacancy 2024 क्लर्क के पद हेतु निम्न  शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई है:-

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय  में स्नातक की डिग्री।
  • DCA/PGDCA होना आवश्यक है ।

Age Limit | आयु सीमा ।

क्लर्क पद के भर्ती हेतु दिनांक –1 जुलाई 2024 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष वही अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

आयु सीमा में छूट भी दी गई है :-

SC/ST को 5 वर्ष ,OBC को 3 वर्ष,  PwBD को  10 वर्ष। आयु सीमा में छूट की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. स्नातक की डिग्री
  3. आधार कार्ड
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. DCA/PGDCA सर्टिफिकेट
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )

 

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

आईबीपीएस द्वारा क्लर्क भर्ती  हेतु आवेदन  शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरना है। आवेदन हेतु निम्न आवेदन शुल्क तय किए गए हैं:-

  • General / OBC :-  ₹850/-
  • ST/SC/PwBD/ESM/DESM :-  ₹175/-

IBPS Clerk Vacancy 2024 Important Dates:-

  • Notification Release Date :-  01/07/2024
  • Application Start Date :-  01/07/2024
  • Application End Date :-  21/07/2024
  • Payment Of Application Fee :-  01/07/2024  to 21/07/2024
  • Pre Exam Date :-  12/08/2024 to 17/08/2024
  • Pre Exam Admit Card :-  August,2024
  • Result Of Pre Exam :-  September,2024
  • Main Exam Admit Card :-  September/October,2024
  • Main Exam :-  October,2024
  • Provisional Allotment :-  April , 2025

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 | IBPS Clerk Vacancy 2024 | हेतु उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सारी जानकारी नीचे दी गई है:-

  • सबसे पहले आप आईबीपीएस के ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.ibps.in/ पर जाएं।
  • रिसेंट अपडेट्स पर जाएं और CRP-Clerk -XIV पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जहां अप्लाई ऑनलाइन करने का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको  रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें और सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें एवं आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन सक्सेसफुल हो जाने पर अपना फॉर्म प्रिंट कर लें।

Selection Process | चयन प्रक्रिया:-

ईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 हेतु दो चरण में परीक्षाएं होंगी प्रथम चरण में Preliminary Examination जो 100 अंकों का होगा उसके बाद Main Examination जो 200 अंकों का होगा।
इन परीक्षाओं में प्राप्त अंको  के आधार पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया होगा ।

 

Important Links:-

यह भी देखें –

स्टेट बैंक में निकली 1040 पदों पर बम्पर भर्ती । यहाँ से करें आवेदन ।

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से IBPS Clerk Vacancy 2024 |आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली होगी उसके अलावा भी अन्य यदि कोई जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top