Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024 | जिला – मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ई-जिला प्रबंधक पद पर भर्ती हेतु आवेदन जारी ।

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024 | जिला कार्यालय कलेक्टर , जिला – मनेन्द्रगढ़  चिरमिरी भरतपुर ई- गवर्नेंस समिति में रिक्त ई- जिला प्रबंधक के पद में  नियुक्ति हेतु आवेदन का  नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इस पद की  अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें साथ ही  अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। ई- जिला प्रबंधक पद के लिए दिनांक 10 जून 2024 से आवेदन प्रारंभ हो चुका है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 है। इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि किस प्रकार से आवेदन करना है एवं कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं साथ में क्या योग्यताएं मांगी गई है इन सभी के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है ।

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024
Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024| Notification:-

विभाग का नाम  जिला कार्यालय कलेक्टर , ई-गवर्नेंस समिति ,जिला – मनेन्द्रगढ़  चिरमिरी भरतपुर (छ.ग.) 
पद का  नाम ई- जिला प्रबंधक
 पदों  की  संख्या 01 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन 
 आवेदन  तिथि 10/06/2024 से 21/06/2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/

Post Description | पदों का विवरण –

पद का नाम  पद की संख्या 
ई- जिला प्रबंधक 01
कुल पद  01

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024  | ई- गवर्नेंस समिति में रिक्त  ई-जिला प्रबंधक के पद हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है :-

  •  B.E/B.Tech. (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी /कंप्यूटर साइंस /इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन ) / MCA/M.Sc. ( इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी /कंप्यूटर साइंस ) की डिग्री होनी चाहिए ।
  • इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए साथ ही  स्थानीय भाषा का  ज्ञान भी होना चाहिए।
  • 3+ साल का कार्य अनुभव।

Age Limit | आयु सीमा ।

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024  | ई- गवर्नेंस समिति में ई- जिला प्रबंधक के पद हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए अर्थात जो भी उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता रखते हैं एवं जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष है वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री।
  3. आधार कार्ड
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. अनुभव प्रमाण पत्र ।
  9. मोबाइल नंबर
  10. Email Id

 

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024  | ई- जिला प्रबंधक के पद हेतु  उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से अर्थात registered स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना है । आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने का शुल्क लगेगा ।

Important Dates:-

आवेदन तिथि 10/06/2024 से 21/06/2024 साम 5:00 बजे तक
शार्ट लिस्ट कैंडिडेट्स 22/06/2024 से 24/06/2024 तक
दावा आपत्ति 25/06/2024 से 28/06/2024 तक
दावा आपत्ति  निराकरण 01/07/2024
दस्तावेज सत्यापन एवं इंटरव्यू 04/07/2024 सुबह 10:00 बजे  से
सिलेक्शन लिस्ट 04/07/2024

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024  | ई- गवर्नेंस समिति में ई- जिला प्रबंधक के पद हेतु उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से अर्थात रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करना होगा। सर्वप्रथम उम्मीदवार ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाएं वहां से आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले उसके पश्चात आवेदन पत्र को पूर्णता एवं स्पष्ट रूप से सही-सही भरे। अन्य सभी दस्तावेजों की छाया प्रति जो की स्वप्रमाणित हो उन्हें भी संलग्न करें एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर , जिला ई- गवर्नेंस समिति ,जिला- मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी- भरतपुर (छ.ग.) पिन – 497442  के पते पर भेज दे।

Selection Process | चयन प्रक्रिया:-

Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024 | ई- जिला प्रबंधक के पद हेतु  उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा साथ ही उनके कार्य अनुभव आदि के आधार पर चयन होगा ।

Salary| वेतनमान :-

जिला कार्यालय कलेक्टर , जिला – मनेन्द्रगढ़  चिरमिरी भरतपुर ई- गवर्नेंस समिति में रिक्त ई- जिला प्रबंधक के पद में  नियुक्ति हेतु आवेदन का  नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एवं ई- जिला प्रबंधक का वेतनमान Rs.30000/- दिया जायेगा ।

Important Links:-

ऑफिसियल वेबसाइट  देखे 
विभागीय विज्ञापन  देखें 
आवेदन पत्र  देखें 

यह भी देखे –

NIT Raipur में प्रोफेसर के पद पर भर्ती ।

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से Manendragarh Chirmiri Bharatpur Collector Office Bharti 2024  की सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी उसके अलावा भी अन्य यदि कोई जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top