RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 | भारतीय रेलवे में लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती |

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 भारतीय रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट(ALP) के विभिन्न पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा कुल  5696  पदों पर भर्ती होना है। इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन दिनांक-  20 जनवरी 2024 से आरंभ हो चुकी है। और इन पदों पर आवेदन  करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है। अतः योग्य उम्मीदवार जो शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वे इस पद हेतु ऑनलाइन माध्यम से भारतीय रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024
RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024| Notification:-

विभाग  का  नाम Railway Recruitment Board
पद  का  नाम सहायक लोको पायलट (ALP)
 पदों  की  संख्या 5696पद
आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
 आवेदन  तिथि 20/01/2024 से 19/02/2024
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.recruitmentrrb.in/

Post Description | पदों का विवरण –

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024
आरआरबी (RRB ) कुल पद  
अहमदाबाद WR 238
अजमेर NWR 228
प्रयागराज NCR 241
प्रयागराज NR 45
बेंगलुरु SWR 473
भोपाल WCR 219
भोपाल WR 65
भुवनेश्वर ECoR 280
बिलासपुर CR 124
बिलासपुर SECR 1192
चंडीगढ़ NR 66
चेन्नई SR 148
गोरखपुर NER 43
गुवाहाटी NFR 62
जम्मू – श्रीनगर NR 39
कोलकाता ER 254
कोलकाता SER 91
मालदा ER 161
मालदा SER 56
मुंबई SCR 26
मुंबई WR 110
मुंबई CR 411
मुजफ्फरपुर ECR 38
पटना ECR 38
रांची SER 153
सिकंदराबाद ECoR 199
सिकंदराबाद SCR 559
सिलीगुड़ी NFR 67
तिरुवनंतपुरम SR 70
कुल पद  5696

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

भारतीय रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पद RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 के लिए जो न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई है वह इस प्रकार हैं। उम्मीदवार को इन  पदों पर आवेदन करने हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ बोर्ड/ विश्वविद्यालय से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही उस पद से  संबंधित क्षेत्र में ITI  में डिप्लोमा, इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक  जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।

Age Limit | आयु सीमा ।

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 भारतीय रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से30 वर्ष तक होनी चाहिए। अर्थात जिनकी आयु दिनांक 1 जुलाई 2024 को 18 से 30 वर्ष है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमा में छूट भी दी गई है :- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL)  के उम्मीदवारों को 3 वर्ष  की छूट दी गई है। एक्स सर्विसमैन  (अनारक्षित वर्ग ) को 3 वर्ष  की छूट दी गई है। एक्स सर्विसमैन (अन्य पिछड़ा वर्ग) को 6 वर्ष की छूट दी गई है। एक्स सर्विसमैन (अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति) को 8 वर्ष की छूट दी गई है। आयु में छूट की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1.  10 वी अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. 12 वी अंकसूची , ITI डिप्लोमा, स्नातक की डिग्री
  3. आधार कार्ड
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. निवास प्रमाण पत्र 
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र 
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर
  9. ईमेल आईडी

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

भारतीय रेलवे द्वारा इन पदों पर आवेदन करने हेतु निम्न आवेदन शुल्क तय किए गए हैं :-

अनारक्षित वर्ग के लिए ₹500 शुल्क है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी ₹500 शुल्क है। वही अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति ,महिला, ट्रांसजेंडर , अल्पसंख्यक  के लिए ₹250 शुल्क है।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि केवल इंटरनेट बैंकिंग ,डेबिट /क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से शुल्क भुगतान करने का कोई विकल्प नहीं होगा।

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय रेलवे के विभागीय वेबसाइट पर जाना होगा, वहां Recruitment of Assistant Loco Pilot के सेक्शन  को क्लिक करें वहां आपको अप्लाई करने के लिए लिंक दिया होगा जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 Salary| वेतनमान :-

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 भारतीय रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पद हेतु उम्मीदवार को प्रारंभिक वेतन 19900 रुपए प्रतिमाह  मिलेगा।

Important Links:-

ऑफिसियल वेबसाइट  देखे 
विज्ञापन  देखे 
ऑनलाइन आवेदन  देखे 

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 की सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी उसके अलावा भी अन्य कोई और जानकारी आप जानना चाहते है तो भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें ।

यह भी पढ़े ।

DSSSB Recruitment 2024 जिला कोर्ट एवं सेशन कोर्ट में  990 पदों पर भर्ती ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top