SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 | भारतीय स्टेट बैंक में 1040 पदों पर निकली बम्पर भर्ती ।

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 | भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विभिन्न पदों पर अधिकारियों की  भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन  कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कुल – 1040 पदों पर भर्ती होना है। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि दिनांक 19 जुलाई 2024 से आरंभ हो चुकी है एवं ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 8 अगस्त 2024 है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन करना है एवं इन पदों के लिए क्या  योग्यताएं मांगी गई है साथ ही क्या आयु सीमा निर्धारित की गई है एवं अन्य सभी जानकारी आगे इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिलेंगे।

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024
SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024| Notification:-

  • विभाग का नाम –  भारतीय स्टेट बैंक  
  • पद का नाम –  विभिन्न पद 
  • पदों की संख्या –  1040 पद 
  • आवेदन प्रक्रिया –  ऑनलाइन 
  • आयु सीमा –  23 से  50 वर्ष 
  • आवेदन तिथि –  19/07/2024 से 08/08/2024 
  • ऑफिसियल वेबसाइट –  https://sbi.co.in/

Post Description | पदों का विवरण –

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 | भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी की गई भर्ती नोटिफिकेशन में पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है:-

  • Central Research Team (Product Lead) –  post
  • Central Research Team (Support) –  2  post
  • Project Development Manager (Technology) –  1 post
  • Project Development Manager (Business) –  2 post
  • Relationship Manager –  273 post
  • VP Wealth –  643  post
  • Relationship Manager Team Lead –  32 post
  • Regional Head –  6 post
  • Investment Specialist –  30 post
  • Investment Officer –  49 post

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कुल 1040 पदों पर भर्ती हो रही है ।

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें विभिन्न पद हैं और सभी पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक  योग्यताएं मांगी गई है।
यदि हम न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें स्नातक /  स्नातकोत्तर एवं MBA/ PGDM/ PGDBM / CA/ CFA और B.Tech आदि  है,  साथ ही  उस  पद के विषय में कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है।

शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

Age Limit | आयु सीमा ।

यदि हम इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार इसके लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें साथ ही  आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

 Important Documents | आवश्यक दस्तावेज:-

 

  1. शैक्षणिक  प्रमाण पत्र :- स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री  आदि प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जाती प्रमाण पत्र 
  4. निवास प्रमाण पत्र 
  5. रिज्यूमे
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो ( हाल ही में खींचा हुआ )
  8. विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि विकलांग हैं तो )
  9. अनुभव प्रमाण पत्र

Application Fee | आवेदन शुल्क :-

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 के  विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

वही SC/ ST/ OBC/ PwBD वर्ग के लिए आवेदन शुल्क माफ है, अर्थात इन वर्गों के लोगों को कोई भी आवदेन शुल्क  देना नहीं पड़ेगा।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा इसके लिए आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर  फीस जमा कर सकते हैं।

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 Important Dates:-

  • Application Starting Date :- 19/07/2024
  • Application End Date :- 08/08/2024
  • Online Fee Payment :-  19/07/2024 to 08/08/2024
  • Last Date Of Printing Application :-  31/10/2024

Application Process|आवेदन प्रक्रिया:-

SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 | आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। उम्मीदवार  एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है:-

  1. सर्वप्रथम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. करियर के ऑप्शन को चुने उसके पश्चात करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
  3. वहां पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन दिया गया होगा उस पर क्लिक करें।
  4. नोटिफिकेशन के साथ अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन भी दिया होगा इस पर क्लिक करें।
  5. उसके पश्चात अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  6. आवेदन फार्म में मांगे गए सभी जानकारी को सही एवं स्पष्ट रूप से भरें।
  7.  आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. अंत में अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकल ले ।

 

Important Links:-

यह भी देखे –

 10 वी पास को  मिल रही  सरकारी नौकरी । कैसे करे आवेदन ?

आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन SBI Recruitment Of Specialist Cadre Officers 2024 की सारी जानकारी प्राप्त कर ली  होगी उसके पश्चात भी अन्य जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर अवश्य जाएं एवं विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top