SSC CHSL Tier II Admit Card 2023

SSC CHSL Tier II Admit Card 2023

SSC CHSL Tier II Admit Card 2023:-

Staff Selection Commission (SSC)  Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2023. कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और विभिन्न सांविधानिक निकायों / सांविधिक निकायों / न्यायाधिकरणों  आदि के लिए अवर श्रेणी लिपिक/ कनिष्ठ सचिवालय सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटरों के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए SSC  एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजन कर रही है । जिसका ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के तिथि 09/05/2023 से 08/06/2023 तक थी । Staff Selection Commission (SSC)  Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2023 की परीक्षा 02/11/2023 को कराया जा रहा है। अतः जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है । Staff Selection Commission  द्वारा SSC CHSL Tier II Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है ।

SSC CHSL Notification

SSC Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination,2023
भर्ती का नाम SSC CHSL 2023
पद का नाम Lower Divisional Clerk/ Junior
Secretariat Assistant, and Data Entry Operator
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आयु सीमा 18-27 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक तिथि 09/05/2023
आवेदन अंतिम तिथि 08/06/2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 10/06/2023
ऑफलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि  11/06/2023
CHSL Tier II Exam Date  02/11/2023

Educational qualification  | शैक्षणिक योग्यता।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण हो ।

Age Limit | आयु सीमा ।

लिपिक/ कनिष्ठ सचिवालय सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटरों के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु  न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना चाहिए । भारत सरकार के मौजूदा नियमों / दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी गयी है ।

Application Fee| आवेदन शुल्क 

General/OBC 100/- रुपये मात्र
ST/SC शून्य रुपये ( कोई शुल्क नहीं )
दिव्यांग शून्य रुपये ( कोई शुल्क नहीं )
महिला ( सभी वर्ग ) शून्य रुपये ( कोई शुल्क नहीं )

SSC CHSL Tier II Admit Card 2023 डाउनलोड कैसे करे :-

Staff Selection Commission (SSC)  Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2023 की परीक्षा 02/11/2023 को कराया जा रहा है। सभी उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर ले । जिन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था केवल वही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है , अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करें :

  • आप Staff Selection Commission (SSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए  । वहां Admit Card के section पर जाए  ।
  • फिर  नया पेज खुलेगा जहाँ पर हर region  के SSC  वेबसाइट की लिंक देखने को  मिलेगा ।
  • आप जिस region  से belong  करते है उसपे जाए  ।
  • फिर  उस region  की वेबसाइट ओपन होगी , जिसमे admit  card  का section  दिया हुआ है  उस पर जाए ।
  • फिर  आपके स्क्रीन पर CHSL admit card download का ऑप्शन दिखाई देगा  ।
  • इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , जन्म तारीख  या रोल नंबर  और जन्म तारीख या नाम, पिता का नाम ,जन्म तारीख भरने का ऑप्शन दिया रहेगा जिसको सही तरीके से भरना होगा ।
  • सही जानकारी भरने के बाद निचे दिए search  के बटन पर क्लिक करें । उसके बाद आपका प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
  • प्रवेश पत्र दिखने  के बाद आप उसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है ।

SSC CHSL Tier II Admit Card 2023

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top